चंदौली, सितम्बर 6 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद । सैयदराजा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान एक आरोपी को दो अवैध असलहा और 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक अवैध असलहे और भारी मात्रा में कारतूस लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम फेसुड़ा के पास से घेरेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक देशी तमंचा 315 बोर और एक पिस्टल 0.32 बोर के साथ 16 कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शैलेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुड़ा गांव का निवासी है। गिरफ्तारी व बरामदगी क...