लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- मझगई पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई को अंजाम दिया। मझगई थानाध्यक्ष ने बताया कि मझगई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव छब्बापुरवा निवासी राममिलन पुत्र मूलचंद को एसआई दिलीप राय ने अपने हमराही आरक्षी गेंदालाल व मुकेश यादव के साथ गस्त के दौरान ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का नाजायज असलहा व कारतूस बरामद हुआ। बताया कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पकड़े गए आरोपी पर कानूनी कार्यवाही की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...