बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। मैनाटांड में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड डॉपलर व एक्सरे के संचालन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है । एफआईआर में प्रोपराईटर को नामजद किया गया है। मैनाटांड थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार चौधरी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है । जिसने अल्ट्रासाउंड व एक्सरे के प्रोपराइटर बसंतपुर निवासी शेख अताउल्ह को नामजद किया गया है। मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। एफआईआर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि जब अल्ट्रासाउंड में छापेमारी की गई,तो वहा लिंग परीक्षण करने, निदान स्वास्थ्य केंद्र का लेटर पैड उपयोग करने व सोनोग्राफर का अस्पष्ट हस्ताक्षर कर मरीजों को गुमराह करने का मामला उजागर हुआ । अल्ट्रासाउंड व एक्सरे को सील कर दिया गया। इस म...