प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार स्थित एक मेडिकेयर सेंटर पर काफी दिनों से अवैध अल्ट्रासाउंड संचालन की सूचना व शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। गुरुवार को डिप्टी सीएमओ की टीम ने छापमारी की तो संचालक सहित सभी कर्मचारी भाग निकले। टीम ने मशीनों को जब्त करते हुए केंद्र सीज कर दिया। रानीगंज थाने में केंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। डिप्टी सीएमओ डॉ. आजाद अहमद गुरुवार को आरपी सिंह और अखिलेश के साथ दुर्गागंज बाजार स्थित एक मेडिकेयर सेंटर पहुंचे। अल्ट्रासाउंड संचालन के कागजात मांगा तो डॉक्टर कुछ नहीं दिखा पाए। इसके बाद संचालक व कर्मचारी सहित सभी लोग वहां से चले गए। टीम ने वहां मौजूद अल्ट्रासाउंड मशीन सहित सभी उपकरण को अपने कब्जे में ले लिया। सेंटर सीज कर दिया। पुलिस को तहरीर द...