आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को पुराने जेल से लेकर शहर कोतवाली तक सड़क की पटरियों पर किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर खाली कराया। कार्रवाई के दौरान पांच गुमटियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि अन्य को चेतावनी दी। नपा के इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी धर्मवीर सोनी के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मी पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने पुराने जेल से लेकर शहर कोतवाली तक सड़क की पटरियों और नाली के उपर गुमटी रखकर, ठेला लगाकर और टीनसेड डाल कर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाना शुरू कर दिया। जिससे पांच गुमटियां क्षतिग्रस्त हो गयी...