हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी। शहर में बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के खिलाफ पहाड़ी आर्मी ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। संगठन ने आरोप लगाया कि प्रशासन के चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में केवल फड़, रेहड़ी और ठेली वालों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि बड़े रेस्टोरेंट, स्वीट शॉप और होटल स्वामी खुलेआम नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। संगठन के संयोजक विनोद शाही ने कहा कि बाहरी व्यापारी स्थानीय लोगों को घटिया सेवा और उत्पाद दे रहे हैं। अध्यक्ष हरीश रावत ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में फौजी राजेंद्र कांडपाल, भगवंत सिंह राणा, फौजी भवन चंद्र पांडे, बंटी जोशी, राहुल जोशी, रजत जोशी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...