काशीपुर, सितम्बर 14 -- काशीपुर। आबकारी विभाग ने खड़कपुर देवीपुरा स्थित एक घर से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। टीम ने 12 बोतल जॉनी वॉकर, 12 हाइलैंड क्वीन, 2 एंटीक्विटी ब्लू और 46 बीयर की बोतलें बरामद कीं। मौके से एक आरोपी हिरासत में लिया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 60 हजार रुपये आंकी गई है। कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में हुई, जिसमें निरीक्षक दिवाकर चौधरी, उप निरीक्षक असीस सिद्दीकी और अन्य सिपाही शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...