गाजीपुर, मई 25 -- जमानिया। पुलिस ने शनिवार को 25 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लास्टिक के झोले में शराब लेकर बिहार ले जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम चक्का बांध पुलिया के पास पहुंची और घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति झोला लेकर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। पीछा कर उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। इसकी पहचान दीपक खरवार निवासी बरुईन, थाना जमानिया के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से 25 शीशी अवैध अंग्रेजी बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...