चाईबासा, दिसम्बर 10 -- चाइबासा।चाईबासा पुलिस द्वारा लगातार अपराध नियंत्रण के लिए प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझारी थाना अन्तर्गत ग्राम कुन्दरुगुटु के एक किराना दुकान में मिलावटी अंग्रेजी शराब ब्रिकी की जा रही है। सूचना के आघार पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीन लोगों को भारी मात्रा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में कुंनदरा तांती, यदुनाथ लागुरी और हरिश चन्द्र लागुरी शामिल है।यह जानकारी एसडीपीओ वहामन टूटीं ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, चाईबासा के नेतृत्त्व में की गई थी। 9 दिसम्बर.25 को छापेमारी दल गुप्त सूचना का सत्यापन करते हुए ग्राम कुन्दरुगुटु के कुन्दरा तांती के राशन दुकान पर छापेमारी कर मिलावटी ...