ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 26 -- उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार से करीब 17 हजार परिवार प्रभावित होंगे। साथ ही सात सरकारी स्कूलों को भी शिफ्ट करने की जरूरत होगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का वहां के लोगों पर भी असर पड़ेगा, जिला प्रशासन की सर्वे रिपोर्ट में इसका पता चला है। योजना के तहत अविवाहित बेटियों को भी अलग प्लॉट और आर्थिक मदद मिलेगी। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह सर्वे मई और जून महीने में हुआ था। इस सर्वे में पता चला कि ज्यादातर प्रभावित परिवार छोटे किसान और खेती पर निर्भर हैं। इन किसान परिवारों की सालाना कमाई 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच है। केवल चार प्रतिशत लोग ही साल में पांच लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। वहीं, क्षेत्र के अधिकतर लोगों की जीविका खेती और पशुपालन पर निर्भर है। ऐसे में...