लोहरदगा, नवम्बर 14 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखण्ड के टीको स्थित अविराम कालेज आफ एजुकेशन में झारखंड राज्य स्थापना दिवस और राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अविराम के सचिव इन्द्रजीत कुमार सहित ओम प्रकाश साहू, अमित राज, रवि कुमार, नंदलाल तिवारी उपस्थित हुए। जिनका पारंपरिक रीति से स्वागत किया गया। जिसके उपरांत फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसके उपरांत झारखंड की संस्कृति और झारखंड के पर्यटक स्थलो आदि से अवगत कराने के किए प्रदर्शनी सहायक प्राध्यापक शिबशंकर के नेतृत्व में लगवाई। भगवान बिरसा की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उसके पश्चात सभी अतिथि को झारखंड गमछा और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत ...