गढ़वा, सितम्बर 13 -- केतार। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक काआयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अविभावकों को संबोधित करते हुए वार्डन अमिता पांडेय ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले व उनका संपूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों के साथ उनके अविभावकों की भी जिम्मेवारी है। अविभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें ताकि उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति विद्यालय में हो। उन्होंने आह्वान किया कि आप विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए अपनी सहभागिता का निर्वहन अवश्य करें। मौके पर अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...