मुजफ्फरपुर, मई 19 -- साहेबगंज। उतरप्रदेश के प्रयागराज मुट्ठीगंज में रविवार को साहेबगंज के अविनाश भारती को हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट सेवा देने के लिए उन्हें कैलाश गौतम अवार्ड से सम्मानित किया गया। अहियापुर निवासी दिलीप भारती के पुत्र अविनाश भारती ने बताया कि गुफ्तगू पत्रिका की 23वीं वर्षगांठ के दौरान उन्हें यह सम्मान मिला है। अविनाश भारती ने हिन्दी गजल पर शोध पूरा किया है। वे वर्तमान में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में सेवारत हैं। मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड और रंगमंच के अभिनेता राजेंद्र गुप्ता ने अविनाश भारती समेत अन्य हस्तियों को सम्मानित किया। गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा, डॉ. भावना, डॉ. जियाउर्ररहमान जाफरी, संजीव प्रभाकर, विकास, डॉ. पंकज कर्ण, अभिषेक कुमार सिंह, राहुल शिवाय आदि ने बधाई दी ह...