पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर। संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य अविनाश देव ने राज्य के राज्यपाल का भगवान बिरसा की मिट्टी की तस्वीर भेंट कर पलामू की पावन धरती पर स्वागत किया। राज्यपाल सोमवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पलामू आए थे। समारोह के दौरान ही मंच पर अविनाश देव ने उनका स्वागत किया। जिले के शैक्षणिक स्थितियों से महामहिम को अवगत कराया और शैक्षणिक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा किया। मुलाकात के बाद अविनाश देव ने कहा कि पलामू के शैक्षणिक स्थिति पर बातचीत हुई। महामहिम ने विश्वविद्यालय सहित जिले की शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...