मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के गोबरदहा गांव में मंगलवार की शाम अवसाद में युवक ने जहर खाकर जान दे दी। पत्नी की मौत के बाद पति अवसाद में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के गोबरदहा गांव निवासी 37 वर्षीय विनोद पाल किसान थे। खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। विनोद की पत्नी रीना की 28 अक्तूबर को मौत हो गई थी। मामा दिनेश पाल ने बताया कि भांजा विनोद अपनी पत्नी की मौत के बाद अवसाद में था। खुद अकेला महसूस कर रहा था। सोमवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया। अवसाद में उसने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह विनोद अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में ल...