बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच, संवाददाता। 10 वर्ष के युवक ने अचानक जहर खा लिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर बचाने की भरसक कोशिश की। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक बीते एक महीने से गुमसुम रहता था मगर उसे कोई बीमारी नहीं थी। हरदी थाने के औराही गांव निवासी मोहित(18) पुत्र रमेश कुछ दिनों से गुमसुम रहता था। काफी पूछने पर भी वह परिजनों को अपनी उलझन की वजह नही बता रहा था। सोमवार रात 8 - 9 बजे के बीच उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर उसे बचाने की कोशिश की। उसकी सोमवार देर रात मौत होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने मंगलवार को शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...