लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जानकीपुरम के वशिष्ठपुरम में बीए की छात्रा उपासना शील (18) ने मंगलवार दोपहर जान दे दी। घर के अंदर कमरे में पंखे से फंदे पर वह लटकी मिली। परिवारीजन फंदे से उतार कर अनान फानन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक छात्रा उपासना महर्षि विश्वविद्यालय से बीए साइकोलॉजी से प्रथम वर्ष की छात्रा थी। यहां मां रचिता के साथ रहती थी। दोपहर रचिता, उपासना को खाने के लिए बुलाने को कमरे में पहुंची। कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे उपासना का शव लटका देखकर रचिता की चीख निकल पड़ी। ट्रामा में डॉक्टरों ने उपासना को मृत घोषित कर दिया। कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है। मां ने पूछताछ के दौरान बताया कि बेटी कुछ दिन से डिप्रेशन में थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...