हाथरस, सितम्बर 18 -- अवर सचिव ने दिये कार्रवाई के निर्देश -(A) अवर सचिव ने दिये कार्रवाई के निर्देश हाथरस। शहर श्रीनगर पीपल चौक निवासी अनिल कश्यप ने स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय में हाथरस के डॉक्टर के खिलाफ शासन स्तर पर लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर शिकायत की। इसे लेकर मंत्रालय ने जांच कर कार्रवाई के लिए लिखा है। अनिल कश्यप ने ईमेल के जरिए भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह लगातार सीएम कार्यालय के अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व अन्य मंत्रालयों में शिकायत कर चुके है,लेकिन आठ महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अवर सचिव आशुतोष कुमार अग्रवाल अपने पत्र में लिखा है कि अनिल कश्यप ने शासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने कार्रवाई का अनुरोध किया है। इसलिए इस शिकायती पत्र पर विचार करते ...