बक्सर, जुलाई 26 -- सुविधा जर्मन हेंगर देख जताई संतुष्टि, लोगों को अवगत कराने का निर्देश ग्रामीण क्षेत्र के लोग रात्रि में ट्रेन से उतरकर यहां पर ही चले आते हैं डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद द्वारा बनाए गए दो आश्रय स्थल सह जर्मन हैंगर का निर्माण गरीब-गुरबों और यात्रियों के ठहरने के लिए किया गया है। जर्मन हैंगर का निरीक्षण करने के लिए राज्य के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी व आशीष भाष्कर शनिवार को डुमरांव पहुंचे। उन्होंने दोनों जर्मन हैंगरों का निरीक्षण करते हुए संतुष्टि जताई और इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। ताकि, गरीब-गुरबे और जरूरतमंद लोग आकर ठहर सकें। बता दें कि, नगर परिषद द्वारा डुमरांव शहर में दो स्थानों पर आश्रय स्थल सह जर्मन हैंगर का निर्माण गरीब-गुरबों को जाड़े और बरसात की मौसम से बचाने के लिए किया गया है। एक का निर्माण प्...