रिषिकेष, नवम्बर 24 -- नगर निगम में कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए सोमवार को नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुभागों में अवर अभियंता समेत चार कर्मचारी गायब मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी बताते हुए चारों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सोमवार को नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल दस बजे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अचानक निगम के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण शुरू किया। उन्हें कर अनुभाग और स्टोर अनुभाग में दो कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले। जबकि, स्वास्थ्य से सफाई निरीक्षक और निर्माण अनुभाग में अवर अभियंता भी तय वक्त पर कार्यालय से नदारद मिले। कर्मचारियों की गैरमौजूदगी को लेकर नगर आयुक्त खफा हो गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस तरह की ...