रायबरेली, जुलाई 1 -- सिल्टी की सफाई न कराने वाले सिंचाई विभाग के अवर अभियंता उल्टे किसानों को ही कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। अपने दायित्वों का निर्वहन न करने के बजाय वे सिल्ट साफ करा रहे किसानों पर ही एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। इस बाबत जब उनसे बात की गई तो वे बोले यही नहीं कई माइनर है जहां पानी नहीं जा रहा है। बिना मेरी अनुमति कैसे कोई नहर की सफाई करा सकता है। अगर कोई करा रहा है तो उसके विरुद्ध एफआईआर करायी जाएगी। उनके इस बयान से उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सच साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...