बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। वाल्टरगंज पुलिस ने अवर अभियंता को अपशब्द कहने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। वाल्टरगंज क्षेत्र के गाऊखोर उपकेन्द्र के अवर अभियंता रामजगत ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल नंबर पर धन्नजय सिंह निवासी पुर्सिया थाना वाल्टरगंज फोन कर बहुत ही अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी अपशब्द कह रहे हैं। सही तरीके से बात करने के बाद भी वह शासन-सत्ता का हवाला देकर अपशब्दों का प्रयोग कर बार-बार मोबाइल फोन पर धमकी दे रहा है। इसके चलते उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण में वाल्टरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...