मऊ, नवम्बर 1 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत 33/11केवी बिजली उपकेंद्र मादी सिपाह पर तैनात अवर अभियंता को अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मादी सिपाह बिजली उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता पवन कुमार मिश्र ने दोहरीघाट थाने मेंतहरीर देकर आरोप लगाया है कि विभाग एवं शासन के निर्देश पर क्षेत्र में राजस्व वसूली, बिजली चोरी लाईन अनुरक्षण आदि का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में बीते 24 अक्तूबर को मादी बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक विद्यालय में मीटर बाईपास करके बिजली उपयोग करते मिला। जिसकी सूचना उच्चधिकारीओ के संज्ञान में देकर बिजली चोरी निवारण थाना मऊ को अवगत कराया गया। अवर अभियंता ने आरोप लगाया है कि वह 3...