कुशीनगर, मई 22 -- कुशीनगर। फाजिलनगर कस्बा निवासी सुभाष चन्द्र सिंह के पुत्र अनिकेत प्रताप सिंह का सेन्ट्रल वाटर कमीशन (सीडब्लूसी) में अवर अभियंता के पद पर चयन हुआ है। वह शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा गांव से शुरू किया तथा हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज सोहंग फाजिलनगर से प्रथम श्रेणी से पूरा करने के बाद लखनऊ से सिविल इंजीनियरिंग से बी टेक की पढ़ाई पूरा किया। उनकी पहली तैनाती भुनेश्वर में हुआ है। इस सफलता पर नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही, पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह, विवेक कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, डॉ. बीबी सिंह, दिनेश सिंह आदि ने बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...