बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। बाढ़ खंड के अवर अभियंता योगेंद्र चौधरी की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। अवर अभियंता अपनी सेंट्रो कार से गोरखपुर से घनधटा कुदरहा होते हुए कलवारी के पास गौरा सैफाबाद बाढ़ चौकी के पारा में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। अभी वह कलवारी के पास पहुंचे ही थे, तभी उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वे गाड़ी खुद चला रहे थे। हादसे में गाड़ी में रखी सभी सरकारी पत्रावलियां भीग गईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अवर अभियंता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में उन्हें चोट नहीं आई है। खाई में गिरी कार को क्रेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...