वाराणसी, मार्च 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। निजीकरण के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्यों ने रविवार को भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम मुख्यालय के बाहर फुटपाथ पर प्रदर्शन किया। इस दौरान 21 जिलों से जुटे संगठन के सदस्यों ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। अवर अभियंताओं का धरना दिन में 11 बजे से शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान संगठन के केंद्रीय महासचिव और पूर्वांचल अध्यक्ष बलबीर यादव ने कहा कि प्रबंधन का तानाशाही रवैया लगातार जारी है। प्रबंधन ने औद्योगिक अशांति पैदा करने का प्रयास किया। संगठन के पूर्वांचल संरक्षक अवधेश मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण होता है तो रोजगार के अवसर समाप्त हो जायेंगे। केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि निजीकरण करने से लोगों के जीवन के अधिकार को समाप...