वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीपीएच उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन की मौत के मामले में अभियंताओं को निलंबित करने के विरोध जेई संगठन का विरोध जारी है। सर्किल- प्रथम के कार्यालय परिसर में एकत्रित अवर अभियंताओं ने प्रदर्शन के दूसरे दिन बुधवार को डिस्कॉम प्रबंधन, मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं संगठन के निर्देश पर सभी सदस्य समस्त विभागीय ग्रुपों से बाहर हो गए हैं। वह सिर्फ उपकेंद्र के ग्रुप से जुड़े हैं। उधर, अधीक्षण अभियंता का चार्ज देख रहे अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा दूसरे दिन भी कार्यालय नहीं पहुंचे। इससे विभागीय कार्य प्रभावित हैं। प्रदर्शन स्थल पर हुई सभी में संगठन के जनपद अध्यक्ष मनीष राय ने कहा कि मुख्य अभियंता अपनी मनमानी करते हुए सेवा नियमावली एवं विभागीय नियमों को ताक पर रखकर लगातार अ...