प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- सदर तहसील के लोहंगपट्टी गांव के 50 परिवारों ने डीएम शिव सहाय अवस्थी को शिकायती पत्र देकर रास्ते में अवरोधक कुएं को हटवाने की मांग की थी। दरसअल करीब 43 साल से यही कुआं की वजह से रास्ते का निर्माण नहीं हो सका। डीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने जांच कर बुलडोजर से अवरोध हटाने के बाद आम रास्ता बहाल कराया। सदर तहसील के लोहंगपट्टी गांव में लगभग 300 लोगों को गांव का सफर तय करने में कई साल से परेशानी थी। हालांकि रास्ते का निर्माण सरकारी जमीन पर हो रहा है, बावजूद इसके कुछ लोग विरोध कर रहे थे। शनिवार को डीएम के आदेश पर जांच में पहुंचे सदर तहसील के नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र तिवारी, पुलिस के साथ पहुंचे। कुछ लोगों ने पुराने खंडहर में तब्दील कुआं को तोड़ने का विरोध किया तो दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। लो...