रुडकी, अगस्त 2 -- क्षेत्र के गांव मंडावर में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रशासन को सूचना मिली कि कुछ लोग सड़क निर्माण के कार्य में बाधा पैदा कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम पुलिस बल के साथ शनिवार को मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क में हो रहे अवरोध को समाप्त करते हुए सड़क निर्माण सुचारु कराया। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क निर्माण में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे अवरोध पैदा को समाप्त कर कर निर्माण शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...