गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी। अमेठी-मुसाफिरखाना मार्ग पर सरायखेमा चौराहे पर सड़क अवरोधक न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यहां पर साप्ताहिक बाजार भी लगती है। वहीं प्रतिदिन भीड़ भाड़ बनी रहती है। अवरोधक न होने से वाहन चालक तेज रफ्तार में गाड़ी निकालते हैं। जिससे अचानक सड़क पर आने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कई बाद ग्रामीणों ने अवरोधक बनवाने के लिए प्रदर्शन भी किया। लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क अवरोधक बवनाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...