प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- प्रसूता की मौत के मामले में सीएमओ ने पहले एएनएम को निलंबित किया। शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ की टीम भेजकर ओटी सील कर जांच शुरू कराई गई। मृतका के भाई विजय गौतम के डीएम को दिए शपथपत्र के बाद कार्रवाई शुरू हुई है। मानिकपुर नगर पंचायत के ममरखापुर स्थित अवध हास्पिटल के खिलाफ मिलिकिया खुरहुजी गांव निवासी विजय गौतम ने डीएम को शपथपत्र के साथ शिकायत किया था। उसकी बहन कल्पना देवी पत्नी गुलाबचंद की मौत अवध हास्पिटल के संचालक चिकित्सक की लापरवाही के कारण आपरेशन से प्रसव के बाद हो गई। आरोप है कि उसके बाद भी वह लोग उसे समझौते का दबाब बनाते हुए धमकी दे रहे थे। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने मानिकपुर पीएचसी की एएनएम सविता देवी को कुछ दिन पहले निलंबित कर दिया। उसी मामले को लेकर शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. आजाद, स्वास्थ शिक्षा अध...