लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की अवध विहार योजना के सेक्टर-8 में स्थित 86 भूखंडों की लॉटरी बुधवार को हो गई। सभी 86 लोगों को भूखंड दे दिए गए। भूखंडों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच ऑनलाइन संचालित की गई थी। इस दौरान कुल 118 आवेदकों ने पंजीकरण कराया। पात्रता चयन व लॉटरी ड्रॉ की प्रक्रिया 28 मई 2025 को अवध शिल्प ग्राम में उप आवास आयुक्त (लखनऊ जोन) की अध्यक्षता एवं आवेदकों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई गई। लॉटरी में चयनित सफल आवेदकों की सूची उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...