अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के मद्देनजर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) का नए सिरे से गठन किया गया है। नई टीम में कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह अध्यक्ष हैं। इस भारी- भरकम टीम में कुलपति सहित 32 सदस्य शामिल हैं। कुलपति के आदेश पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने टीम का गठन करके सूची जारी कर दी है। समिति में मुख्य कार्य शैक्षणिक और प्रशासनिक गुणवत्ता के लिए मानक विकसित करना, शिक्षण-अधिगम को बढ़ावा देना, हितधारकों से प्रतिक्रिया एकत्र करना, गुणवत्ता-संबंधी कार्यशालाएँ आयोजित करना, वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट तैयार करना और संस्थागत डेटाबेस का रखरखाव करने के लिए अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...