लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अवध बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथियों के सम्बंध में आदेश जारी किया है। न्यायालय ने चुनाव प्रक्रिया के लिए नई कमेटी का भी गठन किया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 14 और 15 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 16 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, उम्मीदवार 17 जुलाई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं, कमेटी 18 जुलाई को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगी। मतदान 29 जुलाई को होगा तथा वोटों की गिनती 30 जुलाई को की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...