लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर मंगलवार को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। मतों की गिनती का कार्य बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से प्रारंभ हो जाएगा, जो परिणाम आने तक जारी रहेगा। मंगलवार को सुबह दस बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से चला। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता एचजेएस परिहार ने बताया कि विभिन्न पदों पर कुल 135 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मंगलवार को हुए मतदान में कुल 4415 अधिवक्ता मतदाताओं में से 4071 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...