नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लंबे समय से यूपीएससी अभ्यर्थियों को कोचिंग देने वाले शिक्षाविद्, मोटिवेशनल स्पीकर और आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने मंगलवार को राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अवध ओझा इसी साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। मंगलवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा 'अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद। आपने मुझे जो प्रेम और सम्मान दिया है उसका मैं ऋणी रहूंगा। राजनीति से संन्यास लेना मेरा निजी फैसला है। अरविंद, आप एक बहुत बड़े नेता हैं। जय हिंद।' उन्होंने कहा कि प्यार देने के लिए पटपटगंज के लोगों का विशे...