औरैया, दिसम्बर 10 -- फफूंद रेलवे स्टेशन पर बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। अवध एक्सप्रेस में चढ़ते समय 26 वर्षीय युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन उसी समय चलने लगी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी ईश्वर सिंह, पुत्र रजत, कंचौसी के पास एक रेडीमेड बाउंड्री वॉल बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत था। बुधवार सुबह करीब चार बजे वह अपने साथियों के साथ अवध एक्सप्रेस पकड़कर घर लौट रहा था। साथी जब ट्रेन में चढ़ चुके थे, तभी भीड़ अधिक होने के कारण ईश्वर का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन के नीचे आ गया। हादसा होते ही उसके साथी शोर मचाते हुए ट्रेन से नीचे उतर आए और तुरंत जीआरपी को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर शव को दिबियापुर सीएचसी में र...