मुजफ्फरपुर, जून 14 -- सकरा। ढोली स्टेशन के पास शनिवार को अप अवध असम एक्सप्रेस से गिरकर बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाने के मीठकौला निवासी रामविलास मांझी का पुत्र राजेश मांझी (19) गिरकर घायल हो गया। आरपीएफ ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। राजेश ने पुलिस को बताया कि वह रोहतक में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। वह ट्रेन से घर लौट रहा था। अधिक गर्मी होने की वजह से वह ट्रेन के गेट पर बैठा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...