मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर। यात्रियों की भीड़ के कारण गुरुवार को लालगढ़ जंक्शन से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस में सवार होने को लेकर यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति रही। शाम करीब सवा छह बजे ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही आरक्षित से लेकर जनरल बोगी के गेट तक भीड़ जमा हो गई। ट्रेन पर सवार होने की आपाधापी में चढ़ना-उतरना मुश्किल हो गया। जेनरल बोगी में अधिक भीड़ था। कई लोग शौचालय की खिड़की के जरिए बोगी में घुसे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...