जहानाबाद, अप्रैल 12 -- कुर्था, एक संवाददाता। भाकपा - माले का इब्राहिमपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ जिसमें 19 सदस्यीय कमिटी बनाई गई। सचिव अवधेश यादव को चुना गया। सम्मेलन की शुरूआत के पहले झंडातोलन ब्रिज बिहारी यादव ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक महानंद सिंह ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। वफ्फ कानून के तहत मुस्लिमों की मस्जिद व कब्रस्तान की जमीन को छीनकर बड़े कार्पोरेट को देना चाहती है। आने वाले दिनों में मंदिर,मठ की जमीन,चर्च का जमीन और गुरुद्वारा की जमीन भी छीनने का काम करेगी। इसलिए इस कानून को रद्द करने की मांग इस सम्मेलन से करते हैं। सम्मेलन में मजहर आलम, बालसुंदर मिस्त्री, बबुआ नंद यादव, चिंता देवी, शिव महादेव पासवान, रिजवान, सुरेश चौधरी, सूर्यदेव मिस्त्री आदि उपस्थित थे। वहीं पर्यवेक्ष...