चतरा, जनवरी 21 -- चतरा, संवाददाता। जिले में विधि व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त बनाने को लेकर एसपी सुमित कुमार अग्रवाल दो थाना प्रभारियों बदला है। इसमें सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार और राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार शामिल है। सदर थाना के नये थाना प्रभारी अवधेष सिंह को बनाया गया है। अवधेष सिंह सदर थाना के सर्किल इंस्पेक्टर थे। जबकि सदर थाना में पदस्थापित एसआई रूपेश रॉय को राजपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार और राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार को लाईन हाजिर कर दिया गया है। बुधवार को सदर थाना में नये थाना प्रभारी अवधेष कुमार सिंह ने प्रभार ले लिया है। उन्होंने कहा कि सदर थाना में प्रभारी की उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गयी उसपर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होनें कहा कि शहर में विधि व्यवस्था बनाये रखना और ...