गोंडा, जून 11 -- बभनान, संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय कार्यशाला का समापन बुधवार को किया गया। कॉलेज के कल्चरल क्लब की ओर से अवधी लोकगीत एवं जनजीवन संरक्षण, संवर्धन एवं चुनौतियां विषय के अंतर्गत पांच से 11 जून तक कार्यशाला आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डॉ रंजना अग्रहरि ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र शुक्ला, डॉ. रंजना अग्रहरि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संगीत की कई विधाओं व विशेष कर अवधी लोकगीत संबंधी प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक त्रिपाठी और सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ पवन कुमार पांडे ,डॉ अजय मौर्या , दिग्विजय सिंह ,डॉ विभा शुक्ला ,डॉ विपिन कुमार शुक्ला ,आशीष शुक्ला ,आराध्या मिश्रा ,शिवानी, आशीष तिवारी, शिवम एवं भारी...