अमरोहा, मार्च 6 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने बुधवार रात तीन सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। बीते साल बतौर ट्रेनी सीओ जिले में आमद कराकर पुलिसिंग के तौर-तरीके सीखने वाले अवधभान भदौरिया को नौगावां सादात सर्किल का सीओ बनाया है। वहीं, कुंभ मेले में ड्यूटी के बाद अमरोहा लौटे सीओ अभिषेक कुमार यादव को सीओ पुलिस लाइन की नई जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि कुंभ मेले में जाने से पहले नौगावां सादात सर्किल की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार यादव के पास थी। उनकी गैर मौजूदगी में करीब तीन महीने से नौगावां सादात सर्किल की बागडोर संभाल रहे पंकज कुमार त्यागी अब सीओ कार्यालय के साथ ही डायल 112 की जिम्मेदारी निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...