लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- मितौली क्षेत्र के गांव अवधपुर में‌ रामलीला का इसबार 65 वां आयोजन 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। चार दिन चलने वाले इस आयोजन का समापन 15 अक्टूबर को रावण दहन के साथ होगा। रामलीला का प्रथम आयोजन 1960 में मेला अध्यक्ष रघुनंदन गुप्ता के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक किया गया था। रामलीला मेला कमेटी अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष राममूर्ती, महासचिव संजय सिंह आदि ने बताया कि रामलीला मेला का चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।‌ दिन में रामलीला व रात में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रामलीला मेलें का शुभारंभ 12अक्टूवर‌ को आकषर्क झांकियां निकलकर किया जाएगा। 13 को‌ धनुष भंग, राम विवाह का मंचन किया जाएगा। 14 को कुंभकर्ण वध का मंचन होगा। 15 को रावण वध व पुतला दहन‌ के साथ मेले के कार्यक्रमों पर व...