नई दिल्ली, मार्च 17 -- बॉलीवुड के बैड मैन कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर ने इंडस्ट्री में विलेन के तौर पर अपनी जगह बनाई है। गुलशन ने भले ही पर्दे पर खतरनाक विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने हर किसी का दिल जीता है। हाल ही में गुलशन ने बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें 1983 में 8 करोड़ कमाने वाली की हिट फिल्म अवतार में राजेश खन्ना और शबाना आजमी के साथ अहम भूमिका मिली। यही नहीं गुलशन ग्रोवर ने ये भी खुलासा किया है कि राजेश खन्ना उन दिनों टीना मुनीम को डेट कर रहे थे, जिसकी वजह से वो काफी परेशान थे। मेरे पास खाने के लिए पैसे भी कम थे गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में ईटाइम्स के साथ एक खास बातचीत में, कई दिलचस्प किस्से साझा किए। गुलशन ने उन्हें अवतार फिल्म मिलने के दिलचस्प किस्से के बारे में बात करते ह...