छपरा, फरवरी 27 -- मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले डोरीगंज, एक संवाददाता । अवतार नगर थाना क्षेत्र के सप्तापुर टारा गाछी के पास बुधवार की रात 28 वर्षीय युवक की लोहे के रॉड व अन्य तेज हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी । युवक की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव टोला गांव निवासी जगनारायण राय के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है । हत्या की सूचना घर वालों तक पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि राकेश बुधवार की संध्या घर से निकला था लेकिन जब रात तक घर नही पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका । गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने सप्तापुर टारा गाछी के पास एक शव को देखा तो उसकी पहचान नरांव टोला निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी ...