कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर देहात। स्वशाषी मेडिकल कालेज में शनिवार को आयोजित वार्षिक उत्सव अवतरण-2025 में भावी डाक्टरों ने जमकर धमाल मचाया। रंगमंच पर एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों को लगातार ताली बजाने पर मजबूर किया। वहीं पूरे महौल को खुशनुमा बना दिया। मेडिकल कालेज में एकेडमिक भवन के आडीटोरियम में अवतरण-2025 का शुभारम्भ प्राचार्य डा. सज्जन लाल वर्मा ने दीप जलाकर किया। इसके बाद मंच पर सरस्वती वंदना के साथ गणेश स्तुति की शानदार प्रस्तुति से शुरु हुये कार्यक्रमों ने पूरे मेडिकल कालेज परिसर को सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया। काव्य पाठ की श्रृंखला में दूल्हे हसन ने अपनी स्वरचित कविताओं से लोगों के मन को छुआ। वहीं छात्र राज और आशीष के युगल गान के साथ छात्राओं ने समूह गान से मंच पर अपनी छठा बिखेरी। इसके बाद अनमोल और उनके...