सहारनपुर, जुलाई 23 -- देवबंद श्री दिगंबर जैन मंदिर सरागवाड़ा में जैन समाज द्वारा आचार्य श्री 108 अरुण सागर महाराज का 63वां अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान श्रीजी का अभिषेक और शांतिधारा के साथ महाराज श्री के चरणों का पद प्रक्षालन और पूजा अर्चना की। बुधवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर सरागवाड़ा में भक्तांमर विधान कार्यक्रम में आचार्य अरुण सागर महाराज ने अपने प्रवचनों में समाज के लोगों से स्वयं को आत्मा के रूप में पहचानने और अपनी वास्तविक प्रकृति को समझने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मा, आनंद, ज्ञान और शक्ति का भंडार है। उन्होंने कर्मों के फल से बचने के लिए व्यक्ति को अच्छे कर्म करने तथा जैन सिद्धांतों का पालन करने पर बल दिया। 12वें दिन का भक्तांमर विधान महेंद्र जैन द्वारा कराया। इस दौरान अनुज जैन, रविंद्र जैन, अंकित ज...