गढ़वा, सितम्बर 21 -- भवनाथपुर। केंद्र सरकार की स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की सफलता को लेकर सीएचसी अस्पताल के कर्मियों की रविवार को भी सक्रियता रही। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि योजना को सफलतापूर्वक संपन्न करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उसी कारण सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश के दिन भी कार्यरत रहे। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत करना है ताकि परिवार व समाज दोनों सशक्त बन सकें। प्रभारी ने बताया कि भवनाथपुर सीएचसी में महिला डॉक्टर की कमी बनी हुई है। उससे मरीजों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। उक्त संदर्भ में उन्होंने सीएस से बातचीत की है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि महिला चिकित्सक डॉ. अनुपमा कुमारी अस्वस्थ चल रही हैं। उनके स्वस्थ होने के बाद भवनाथपुर में उनक...