गोरखपुर, जुलाई 29 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 शुकुलपुरवा गांव निवासी महेंद्र नाथ यादव (52) की मौत हो गई। वह बस्ती में डायल 112 में दरोगा के पद पर तैनात थे। अवकाश पर पीपीगंज घर आये थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की शाम उनकी तबीयत बिगड़ी और घर पर ही उनकी मौत हो गई है। इनके दो पुत्र हैं। एक बेटा भी उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। दूसरा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। परिजनों का कहना है कि उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन इधर चार-पांच दिन से उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था, जिससे उनकी मौत हो गई है। पीपीगंज थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि महेंद्र पुलिस विभाग में कार्यरत थे और उनकी मौत अवकाश के दौरान घर पर हुई। इसलिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हिंदी...